Home Mobile Realme C55 की टक्कर उतरा Xiaomi, ला रहा सस्ता 5G फोन Redmi...

Realme C55 की टक्कर उतरा Xiaomi, ला रहा सस्ता 5G फोन Redmi 12C, लॉन्च से पहले डिटेल लीक – redmi 12c launch in india 30 march 2023 under 10k to compete realme c55

3
0


नई दिल्ली। Xiaomi की तरफ ओर से एक नए स्मार्टफोन के लॉन्चिंग की तैयारी हो रही है। जिसे Redmi 12C नाम दिया गया है। इस अपकमिंग स्मार्टफोन Redmi 12C की लॉन्चिंग 30 मार्च 2023 को होगी। यह सस्ता बजट स्मार्टफोन होगा। लीक रिपोर्ट के मुताबिक Redmi 12C स्मार्टफोन की कीमत 10 रुपये के करीब होगी। बता दें कि Redmi 12C की टक्कर Realme C55 से होगी। रियलमी सी55 स्मार्टफोन 10 हजार रुपये के प्राइस प्वाइंट में आता है। इतनी होगी कीमत
Redmi 12C स्मार्टफोन की कीमत 10 से 12 हजार रुपये के बीच होगी। फोन को 6 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है। फोन में 5 जीबी वर्चुअल रैम सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। साथ ही 1 टीबी एक्सपैंडेबल रैम सपोर्ट दिया जा सकता है।

संभावित स्पेसिफिकेशन्स
Redmi 12C स्मार्टफोन में 6,7 इंच की बड़ी डिस्प्ले दी जाएगी, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया जाएगा। इसमें 5GHz वाई-फाई बैंड सपोर्ट दिया जा सकता है। फोन में 50MP ड्यूल एआई कैमरा दिया जा सकता है। जबकि सेल्फी के लिए 5MP कैमरा सेंसर सपोर्ट दिया जा सकता है। फोन में पावर बैकअप के लिए 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है। फोन में 10W चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा। इससे साफ है कि फोन में कोई फास्ट चार्जिंग सपोर्ट नहीं दिया जाएगा। फोन में प्रोसेसर सपोर्ट के लिए MediaTek Helio G85 चिपसेट सपोर्ट दिया गया है। फोन में रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट दिया जाएगा।

क्या होगा अंतर
अगर Realme C55 और Redmi 12C में बेसिक अंतर की बात करें, तो Realme C55 स्मार्टफोन में ऐपल आईफोन 14 जैसा कैप्सूल कैमरा कटआउट दिया गया है। हालांकि Redmi 12 C में कुछ अलग फीचर दिया जाएगा। फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी मौजूद नहीं है।



Source link

Previous articlePETA Condemns Death of Horse on Set of The Lord Of The Rings: The Rings Of Power
Next articleMoto X+1 Leaked TK Tech News Exlusive
techopenion is the one stop solution of all your information needs. Get everything from latest tech updates to latest gadgets in technology.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here