Pei ने यह भी कन्फर्म किया कि Phone (2) में 4,700mAh की बैटरी मिलेगी। यह Phone (1) की 4500mAh की बैटरी से 200mAh ज्यादा है। वैसे तो फिलहाल मौजूद स्मार्टफोन्स के हिसाब से इसे सबसे बड़ी बैटरी नहीं कहा जा सकता लेकिन फिर भी यह 3,900mAh बैटरी वाले Galaxy S23 और 4,323mAh बैटरी वाले iPhone 14 Pro Max से ज्याद ही है।
प्रोसेसर के बारे में बात करते हुए Pie ने यह कन्फर्म किया है कि Phone (2) पिछले साल आए स्नैपड्रैगन 8+ जनरेशन 1 प्रोसेसर के साथ ही आएगा। Pei के अनुसार, 8+ जनरेशन 1 प्रोसेसर कई टेस्ट से गुजर कर खुद की काबिलियत को साबित कर चुका है। इसमें कई अपडेट्स भी आ चुकी हैं जो यूजर्स को हाई-एन्ड परफॉरमेंस डिलीवर करेंगी।
Pei के अनुसार, Nothing यूजर एक्सपीरियंस पर भी अपना ध्यान केंद्रित रखेगा और दूसरे ब्रांड्स की तरह स्पेसिफिकेशन्स की रेस का हिस्सा नहीं बनेगा। Phone (2) अब आधिकारिक रूप से लॉन्च के लिए तैयार है। देखना यह है की क्या अपने पुराने मॉडल की तरह यह भी ग्लोबली 750,000 यूनिट्स ग्लोबली बिक पाएगा या नहीं।