लेकिन अगर यूजर्स की शिकायत पर गौर करें, तो देश में 5G की एंट्री के बाद से जियो और एयरटेल का 4G नेटवर्क पहले से ज्यादा बर्बाद हो गया है। इस नेटवर्क पर कॉल ड्रॉप की समस्या आ रही है। साथ ही इंटनरेट कनेक्टिविटी नहीं मिल रही है। यूजर्स का डेली डेटा बर्बाद हो रहा है। साथ ही यूजर्स चिंतित है कि क्या 5G की वजह से जानबूझकर 4G नेटवर्क को बर्बाद करने की कोशिश हो रही है, जिससे यूजर्स 5G नेटवर्क की तरफ बढ़ें।
यूजर्स दर्ज करा रहे ऑनलाइन शिकायत
यूजर्स की तरफ से सोशल मीडिया पर खराब 4G नेटवर्क को लेकर शिकायत दर्ज कराई जा रही है। हालांकि यूजर्स की इन शिकायतों में कितना दम है फिलहाल इस बारे में टेलिकॉम कंपनियां और सरकार ही सही जानकारी उपलब्ध करा पाएंगी। लेकिन यूजर्स की तरफ से लगातार सोशल मीडिया पर जियो और एयरटेल के खराब 4G नेटवर्क की शिकायत दर्ज कराई जा रही है।
5G को लेकर अलग-अलग टेक्नोलॉजी
बता दें कि एयरटेल नॉन स्टैंड अलोन नेटवर्क पर काम करता है। मतलब 4G टावर के सहारे ही Airtel 5G सर्विस उपलब्ध करा रहा है। जबकि जियो स्टैंड अलोन नेटवर्क पर काम कर रहा है। मतलब जियो के 4G और 5G टावर अलग-अलग हैं।