Telecom Talk की रिपोर्ट के मुताबिक Asianet ब्रॉडबैंड की तरफ से 2,999 रुपये में कुल 8 टीबी डेटा ऑफर किया जा रहा है। इस प्लान में कंपनी 1 Gbps की धांसू स्पीड ऑफर कर रही है। जबकि Airtel के ब्रॉडबैंड प्लान 3,999 रुपये में आता है, जिसमें कुल 3.3 टीबी डेटा ऑफर किया जा रहा है। इसी कीमत में जियो ब्रॉडबैंड सर्विस भी 3.3TB डेटा दे रही है। यह दोनों टेलिकॉम कंपनियां Asianet की तरह ही 1 Gbps की स्पीड ऑफर कर रही हैं। लेकिन डेटा Asianet के 8TB के मुकाबले काफी कम है। जबकि कीमत एक हजार रुपये ज्यादा है। हालांकि Asianet ब्रॉडबैंड के लिए यूजर्स को 500 रुपये एक्टिवेशन चार्ज दिया जाता है। इसके बावजूद Asianet ब्रॉडबैंड प्लान Jio और Airtel से सस्ता है।
Asianet में नहीं मिलेंगी ये सुविधाएं
हालांकि Asianet ब्रॉडबैंड प्लान में जियो और एयरटेल की तरह कोई अतिरिक्त फायदे नहीं दिए जा रहे हैं। जियो और एयरटेल की तरफ से ब्रॉडबैंड प्लान के साथ कई ओटीटी ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन दे रहे हैं। इसके अलावा जियो और एयरटेल की ओर से सेट टॉप बॉक्स की फ्री सुविधा दी जा रही है, जो डीटीएच सर्विस ऑफर कर रही है।
केवल केरल में मौजूद है Aisanet ब्रॉडबैंड सर्विस
Asianet ब्रॉडबैंड सर्विस केवल केरल में मौजूद है। जबकि जियो और एयरटेल पूरे देश में अपनी सर्विस उपलब्ध करा रहे हैं।