Google Chrome ला रहा एक मजेदार फीचर, कॉपी पेस्ट करने वालों की मौज – google chrome new feature to image translation in text

1675394594_pic.jpg


नई दिल्ली। गूगल की तरफ से यूजर्स हर दिन यूजर्स की सुविधा के लिए नए-नए टूल्स को लॉन्च किया जाता है। हालांकि इसमें कुछ टूल्स बेहद मजेदार होते हैं। गूगल की तरफ से ऐसा ही एक मजेदार फीचर पेश किया जा रहा है, जिसके आने के बाद कॉपी पेस्ट करना आसान हो जाएगा। दरअसल भी तक फोटो को टेक्स्ट में नहीं बदला जा सकता था। इसके लिए आपको सबसे पहले फोटो से टाइप करके टेक्स्ट में बदलना होता था। इसके बाद गूगल ट्रांसलेट टूल से अपनी भाषा में ट्रांसलेट किया जाता है। लेकिन अब गूगल इन दो स्टेप्ट को कम करने जा रहा है। ऐसे में यूजर्स सीधे फोटो को गूगल क्रोम में डालकर अपनी लोकल लैंग्वेज में ट्रांसलेट कर पाएंगे.

सीधे फोटो से कर पाएंगे टेक्स्ट ट्रांसलेट
Google Chrome रिसर्चर Leopeva64 की रिपोर्ट के मुताबिक गूगल अपने क्रोम यूजर्स के लिए एक नए फीचर पर काम कर रहा है। जिसे न्यू इमेज ट्रांसलेशन टूल नाम दिया गया है। फिलहाल यह अभी Chome Beta वर्जन में अंडर डेवलपमेंट फेज में है। मौजूदा वक्त में क्रोम वेब पेज को बस एक क्लिक में ट्रांसलेट करने का ऑप्शन देता है। हालांकि पोस्टर, बैनर और वेब पेज में इंबेडेड इमेज में यह फीचर काम नहीं करता है।

कब होगी लॉन्चिंग
लेकिन क्रोम के नए फीचर में यूजर्स को इमेज पर बस एक क्लिक करना होगा। इसके बाद टेक्सट को लोकल भाषा में ट्रांसलेट किया जा सकेगा। हालांकि गूगल क्रोम का नया ट्रांसलेशन फीचर कब तक लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी मौजूद नहीं है। बता दें कि गूगल को लेकर दावा किया जा रहा है ChatGpt गूगल के दबदबे को खत्म कर देगा। शायद यही वजह है कि गूगल क्रोम पर नए-नए अपडेट देखने को मिल रहे हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: