bsnl cheapest broadband plan, वाह! मात्र 329 रुपये में BSNL दे रहा 1TB डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा, देखते रह गए Airtel-Jio – bsnl cheapest broadband plan rs 329 with unlimited benefits

BSNL का सबसे सस्ता प्लान:
यह कंपनी का सबसे किफायती प्लान है। इसमें यूजर्स को हर महीने 329 रुपये देने होंगे। इसमें 1TB (1000GB) मंथली डाटा दिया जा रहा है। साथ ही यूजर्स को 20 Mbps की इंटरनेट स्पीड भी दी जाएगी। जब आपका मंथली डाटा खत्म हो जाता है तो इंटरनेट की स्पीड कम होकर 4 Mbps हो जाती है।
इस प्लान में यूजर्स को एक और फ्री बेनिफिट मिल रहा है। इसमें फिक्स्ड-लाइन वॉयस कॉलिंग कनेक्शन उपलब्ध कराया जा रहा है। इसका सीधा मतलब यह है कि आपको फिक्स्ड लाइन के लिए कोई पैसे नहीं देने होंगे। इसमें यूजर्स को हर नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है।
Airtel-Jio के प्लान्स से कड़ी टक्कर:
Airtel के सबसे किफायती प्लान की बात करें तो यूजर्स को कंपनी 499 रुपये का प्लान दे रही है। इसमें 40 Mbps इंटरनेट स्पीड समेत अनलिमिटेड डाटा दिया जा रहा है। यह डाटा 3300GB तक मिलेगा। इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दी जा रही है।
Jio के प्लान की बात करें तो इसका प्लान 399 रुपये का है। इसमें भी अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। साथ ही 30 Mbps की इंटरनेट स्पीड दी जा रही है।