AC के कंप्रेसर में हो सकता है बम की तरह धमाका! भूलकर भी न करें ये गलतियां

Split हो या Window AC हमेशा इसे चलाने के बाद MCB से ही बंद करें। ऐसा नहीं करने की स्थिति में आपको काफी उल्टा पड़ सकता है। क्योंकि अगर आप एसी को बंद करने के लिए Remote का प्रयोग करते हैं तो इससे फिलहाल एसी बंद तो हो जाता है, लेकिन इसमें करंट रहता ही है। इसका आपको काफी नुकसान हो सकता है। हमेशा इन बातों का खास ध्यान रखें।
धूप से बचाएं-
घर में लगे AC को हमेशा धूप से बचाकर रखें। धूप में एसी होने के कई नुकसान हैं। इसमें सबसे बड़ा नुकसान है कि ये कूलिंग भी कम करता है। साथ ही कंप्रेसर भी काफी गर्म हो सकता है। ऐसे में ये भी बहुत बड़ा कारण बन सकता है कि आपको एसी खराब हो जाए या आपको काफी नुकसान भी हो जाए। कोशिश करनी चाहिए कि एसी के ऊपर कोई शेड या टीन रखवा सकते हैं। साथ ही इसकी फिटिंग करवाते समय भी काफी ध्यान रखें।
गैस कम होने के बाद भी चलाना-
AC में गैस कम होने के बाद भी लगातार चलाने से कंप्रेसर खराब हो जाता है। यही वजह है कि आपको हमेशा AC में गैस पूरी रखनी चाहिए। गैस कम होने की वजह से आपके एसी का कंप्रेसर हमेशा के लिए खराब हो सकता है। ऐसे में आपको हमेशा एसी की गैस चेक करवाते रहना चाहिए। खासकर ऐसे समय में जब आप एसी को लंबे समय तक बंद करने के बाद चलाते हैं तो इसकी चेकिंग करवाना बहुत जरूरी हो जाता है।