499 रुपए में 60Mbps Unlimited Data दे रही ये कंपनी, ऐसे कर सकते हैं अप्लाई

हैदराबाद यूजर्स के लिए कंपनी नए प्लान लेकर आई है। इसके तहत 599 रुपए के मासिक शुल्क पर 80 Mbps स्पीड मिलती है और 1500 GB Data दिया जाता है। ये डाटा खत्म होने के बाद स्पीड कम होकर 1 Mbps तक हो जाती है। ये ऑप्शन Unlimited हो जाता है। जबकि 799 रुपए के मासिक शुल्क पर 100 Mbps इंटरनेट स्पीड मिलती है। 2000 GB Data खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड 2 Mbps तक हो जाती है।
Excell Broadband 1199 रुपए के प्लान में 150 Mbps स्पीड के साथ 3000 GB डाटा दिया जाता है। ये खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड खुद ही कम हो जाती है। 2 Mbps स्पीड के साथ Unlimited Data ऑफर किया जाता है। हालांकि ये ऑफर चुनिंदा यूजर्स के लिए ही है। ऐसे में आपके लिए ये बेहतर ऑप्शन तो साबित हो सकता है, लेकिन ये यहीं के यूजर्स के लिए होगा।