499 रुपए में 60Mbps Unlimited Data दे रही ये कंपनी, ऐसे कर सकते हैं अप्लाई

1675405584_pic.jpg


नई दिल्ली। Broadband लगवाने का प्लान कर रहे हैं तो Excell Broadband आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। हैदराबाद बेस्ड ये कंपनी तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के यूजर्स के लिए कुछ आकर्षक प्लान लेकर आई है। आज हम आपको एक ऐसा ही प्लान बताने जा रहे हैं, इसके तहत आपको काफी किफायती कीमत में Unlimited Internet का ऑप्शन दिया जा रहा है।

कंपनी 24 साल का सर्विस सेलिब्रेशन कर रही है। यही वजह है कि कंपनी ने अपने कुछ प्लान्स की कीमत को कम करने का प्लान किया है। इसके तहत यूजर्स को महज 499 रुपए के मासिक शुल्क पर 60Mbps Unlimited Plan पेश किया जा रहा है। हालांकि इसमें 800GB Data Limited मिलती है। अगर आपकी ये लिमिट खत्म हो जाती है तो इंटरनेट की स्पीड खुद ही कम हो जाएगी। लिमिट खत्म होने के बाद 1 Mbps स्पीड के साथ Unlimited Data ऑफर किया जाता है।

हैदराबाद यूजर्स के लिए कंपनी नए प्लान लेकर आई है। इसके तहत 599 रुपए के मासिक शुल्क पर 80 Mbps स्पीड मिलती है और 1500 GB Data दिया जाता है। ये डाटा खत्म होने के बाद स्पीड कम होकर 1 Mbps तक हो जाती है। ये ऑप्शन Unlimited हो जाता है। जबकि 799 रुपए के मासिक शुल्क पर 100 Mbps इंटरनेट स्पीड मिलती है। 2000 GB Data खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड 2 Mbps तक हो जाती है।

Excell Broadband 1199 रुपए के प्लान में 150 Mbps स्पीड के साथ 3000 GB डाटा दिया जाता है। ये खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड खुद ही कम हो जाती है। 2 Mbps स्पीड के साथ Unlimited Data ऑफर किया जाता है। हालांकि ये ऑफर चुनिंदा यूजर्स के लिए ही है। ऐसे में आपके लिए ये बेहतर ऑप्शन तो साबित हो सकता है, लेकिन ये यहीं के यूजर्स के लिए होगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: