भई वाह, क्या प्लान है! 168GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ फ्री मिलेगा Amazon Prime का सब्सक्रिप्शन

Airtel का ₹699 वाला प्रीपेड प्लान
एयरटेल के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को रोज 3GB Data मिलता है। इस प्लान की वैधता 56 दिनों की है। ऐसे में यूजर्स को 699 रुपये वाले इस प्लान में टोटल 168GB डेटा मिलता है। इसके साथ-साथ यूजर्स को इस प्लान में रोज 100 SMS, अनलिमिटेड कॉलिंग, Amazon Prime की मुफ्त मेंबरशिप, एयरटेल एक्सट्रीम का मुफ्त एक्सेस, विंक म्यूजिक का फ्री सब्सक्रिप्शन, और फ्री हेलो ट्यून की सुविधा मिलती है।
Vi का ₹699 वाला प्रीपेड प्लान
वीआई यानी वोडाफोन-आइडिया का यह प्लान एयरटेल के उपयुक्त प्लान को पूरी टक्कर देता है। इस प्लान में भी वीआई यूजर्स को रोज 3GB Data मिलता है। इस प्लान की वैधता 56 दिनों की है। ऐसे में यूजर्स को 699 रुपये वाले इस प्लान में टोटल 168GB डेटा मिलता है। इसके साथ-साथ यूजर्स को इस प्लान में रोज 100 SMS, अनलिमिटेड कॉलिंग, बिंज ऑल नाइट, वीकेंड डेटा रोलओवर और डेटा डिलाइट की सुविधा भी मिलती है।
Jio का ₹419 वाला प्रीपेड प्लान
हमने ऊपर एयरटेल और वोडाफोन के 56 दिनों वाले उन प्लान्स की बात की है, जिनमें 3GB Daily Data मिलता है, लेकिन जियो 56 दिनों के लिए 3जीबी डेटा प्लान ऑफर नहीं करती है। जियो का 3जीबी डेली डेटा वाला पहला और सबसे सस्ता प्लान 419 रुपये का है। इस प्लान में यूजर्स को 28 दिनों की वैधता के साथ रोज 3GB Data मिलता है, जिसकी वजह से इस प्लान में टोटल 84GB Data मिलता है। इसके साथ-साथ यूजर्स को इस प्लान में रोज 100 SMS, अनलिमिटेड कॉलिंग, जियो टीवी, सिनेमा और क्लाउड का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है