बिना चार्ज जिंदगीभर चलती है ये टॉर्च, यूपी में लाइट न आने पर लोगों की बढ़ी डिमांड, कीमत मात्र 400 रुपये – dynamo torch run without battery in rs 300 from flipkart amazon

1679207056_pic.jpg


नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में बिजली कर्मचारियों की हड़ताल जारी है, जिसकी वजह से उत्तर प्रदेश के कई शहरों में अंधेरा है। ऐसे में टॉर्च की डिमांड बढ़ गई है। लेकिन सवाल उठता है कि आखिर टॉर्च को चार्ज कैसे किया जाएं। तो घबराने की जरूरत नहीं है, हम आपको एक ऐसी चार्ज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे चार्ज करने की जरूरत नहीं है। मतलब बिना चार्ज करके टॉर्च को जिंदगीभर इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसी चार्ज को Dynamo Torch कहते हैं।

कहां से करें खरीददारी
Dynamo Torch को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट और अमेजन से लेकर ऑफलाइन मार्केट से खरीदा जा सकता है। इसकी शुरुआती कीमत मात्र 400 से 500 रुपये है। इन टार्च को चार्ज करने की जरूरत नहीं होती है।

कैसे काम करती है टॉर्च
डायनेमो टॉर्च में एक लीवर दिया जाता है, जिसे यूजर्स को लगातार दबाए रखना होता है। ऐसा करने पर डायनेमो घूमता और फिर एनर्जी जनरेट हो जाता है। इस तरह डायनेमो टॉर्च खुद की एनर्जी से चार्ज होती है। यह टॉर्च उन लोगों के लिए शानदार साबित हो सकती है, जहां बिजली कम आती है।

काफी ब्राइट होती है लाइट
डायनेमो टॉर्च कॉम्पैक्ट साइज में आती है। यह एक पोर्टेबल टॉर्च होती हैं। इस डायनेमो टॉर्च में एलईडी इमरजेंसी लाइट दी जाती है। इसकी लाइट काफी ब्राइट होती है। इसमें आपको 3 LED लाइट मिलेंगी। इसमें बैटरी का इस्तेमाल नहीं किया जाता है। डायनेमो टॉर्च मजबूत और लाइटवेट पीवीसी मैटेरियल से बना होता है। इसमें फास्ट और ऑटोमैटिक चार्जिंग फंक्शन दिया जाता है। इस टॉर्च में किसी भी तरह की बैटरी का इस्तेमाल नहीं किया जाता है, जिसकी वजह से टॉर्च साइज में छोटी होती है। साथ ही लाइटवेट होती है, जिससे इसे कहीं भी आसानी से लाया ले जाया जा सकता है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: