क्या बंद होने जा रहा है Google
Google को पहली बार लगा डर
रिपोर्ट की मानें, तो Google इस साल मई के अपने सालाना डेवलपर कॉन्फ्रेंस में 20 आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पॉवर्ड टूल और सर्च चैटबॉट को पेश करने की तैयारी कर रहा है। Google के सीईओ सुंदर पिचाई ने “कोड रेड” का ऐलान किया है, जो सर्चिंग में एआई डेवलपमेंट को बढ़ावा देगा। टेक दिग्गज गूगल चैटजीपीटी को अपने खोज कारोबार के लिए खतरे के तौर पर देखता है।
Google में होंगे ये बड़े बदलाव
बता दें कि AI पॉवर्ड Chat GPT चैटबॉट ने पिछले कुछ माह में टेक्नोलॉजी की दुनिया में हलचल पैदा कर दी है। यह लोगों को सटीक जानकारी उपलब्ध कराता है। AI पॉवर्ड सर्च इंजन में एक इमेज जेनरेशन टूल, एआई टेस्ट किचन का एडवांस्ड वर्जन, यूट्यूब के लिए एक टिकटॉक जैसा ग्रीन स्क्रीन मोड और एक टूल शामिल है, जो वीडियो बनाने की राह को आसान बना देगा। साथ ही गूगल की तरफ से एक नया शॉपिंग फीचर पेश किया जा सकता है।