हॉन्ग-कॉन्ग की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Tecno ने भारत में कैमन 12 एयर (Tecno Camon 12 Air) को लॉन्च कर दिया है। यूजर्स को इस फोन में दमदार प्रोसेसर और पंचहोल डिस्प्ले मिलेगी। इससे पहले भी कंपनी ने किफायती कीमत के साथ कई स्मार्टफोन्स को भारतीय बाजार में उतारा हैं। ग्राहक इस फोन को सिर्फ 9,999 रुपये की कीमत के साथ ई-कॉमर्स साइट अमेजन, फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन स्टोर से खरीद सकेंगे। वहीं, टेक्नो कैमन 12 एयर बेबी ब्लू और स्टेलर पर्पल कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है।
Display-6.55-inch
Processor-Helio P22
Front Camera-8-megapixel
Rear Camera-16-megapixel + 2-megapixel + 5-megapixel
RAM-4GB
Storage-64GB
Battery –9 Pie
Resolution-720×1600 pixels with 500 nits brightness